रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू। पतरातू प्रखंड अंतर्गत ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पतरातू में शनिवार को आईटीआई पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए एकदिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट कैंप में सोनी ऑटो एलिट प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के प्रतिनिधि सौरभ बनर्जी उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के कौशल का मूल्यांकन करते हुए कई उम्मीदवारों का चयन किया।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से शीघ्र ही ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्य संबित कुमार साहू ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज अपने छात्रों को उद्योगों से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर अपने करियर को नई दिशा दें। उन्होंने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव कॉलेज के कौशल विकास और रोजगारोन्मुख शिक्षा के उद्देश्य को और मजबूत करता है।
Leave a comment