सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कई लोगों को रौंद डाला, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने सबसे पहले एक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरा। इसके बाद ट्रेलर चालक चलती गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया। वहीं इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर से आ रही एक बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया।
इस भीषण हादसे में बुलेट सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी सवार गदड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक की भी टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवीन पाल और उनके भतीजे अभिषेक पाल के रूप में हुई है। वहीं स्कूटी सवार मृतक का नाम राकेश राय बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुलेट सवार बिष्टुपुर पार्वती घाट से एक परिजन की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
वहीं स्कूटी सवार को हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।
Leave a comment