
रिपोर्ट /आरिफ खान
हजारीबाग: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजूल हसन के हजारीबाग आगमन पर सर्किट हाउस परिसर में उत्साह, उमंग और विश्वास से भरा भव्य स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं–कार्यकर्ताओं, शहर-ए-क़ाज़ी, आलीम-ओलमा तथा समाज के प्रबुद्धजनों की बड़ी मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री हफिजूल हसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि “जो कहा जाता है, उसे जमीन पर उतारने का जज़्बा मुख्यमंत्री में साफ दिखता है।” उन्होंने बताया कि आलिम-फाज़िल योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) प्रक्रिया किन्हीं कारणों से रुकी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इसे पुनः बहाल किया गया है। इसे अल्पसंख्यक समाज के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का बड़ा प्रमाण बताते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
मंत्री ने आगे कहा कि खिरगांव छात्रावास के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित और बेहतर आवासीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा, छात्रावास, छात्रवृत्ति और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद ने कहा कि रांची जाने के क्रम में मंत्री हफिजूल हसन ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक मंत्री के प्रयासों के लिए दिल से आभार प्रकट करती है।
कार्यक्रम में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में विश्वास, विकास और सहभागिता का संदेश साफ झलकता रहा।
Leave a comment