रांची। लापुंग थाना क्षेत्र के देवगांव पंचायत अंतर्गत सकरपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी 65 वर्षीय किसान बंधना तिर्की पिता–स्वर्गीय गूंगा उरांव की टांगी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंधना तिर्की शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अपने घर से खेत जाने के लिए निकले थे। इसके बाद जब वे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। करीब 11 बजे सकरपुर गांव स्थित मेढ़ो लता जंगल के सामने उनका खून से सना शव देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना लापुंग थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लापुंग थाना के एसआई सचिन लकड़ा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एफएसएल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य के तौर पर कई अहम सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हत्या के पीछे पारिवारिक जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
बंधना तिर्की की हत्या से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी फेको उराईन, बड़े बेटे सुखदेव तिर्की और छोटे बेटे देवकुमार तिर्की का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर लापुंग पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्या के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Leave a comment