रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू औद्योगिक क्षेत्र के गुप्ता इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री का निरीक्षण झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रित समिति के क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने क्षेत्रीय प्राधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया।
मौके पर सभापति उदय शंकरसिंह विधायक सारठ ने कहा कि प्रदूषण के मामले में यहां की स्थिति बत्तर है कैसे यहां लोग जी रहे हैं आश्चर्यजनक बात है गुप्ता इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री से वायु और जल काफी प्रदूषण है,
वही आज यह फैक्ट्री बंद मिला है। बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा की यहां पर पर्यटक स्थल भी है देश के लोग आते जाते भी हैं टायर फैक्ट्री से इतना प्रदूषण है कि जीना भी मुश्किल हो चुकी है जल्द इसकी रिपोर्ट सोपी जाएगी जाएगी। इस मौके पर पतरातू अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया, कटिया मुखिया किशोर कुमार महतो ,विधानसभा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
Leave a comment