सिमडेगा से सड़क हादसे का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रेंगरीह थाना क्षेत्र के बाघचट्टा में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में एक युवक बुरी तरह से घायल है। बताया जा रहा है कि निशांत मिंज अपने दोस्त एथ्रेन्स बा के साथ बाइक पर शहर की तरफ क्रिसमस गैदरिंग में आए अपने दोस्तों को लेने जा रहा था। इसी क्रम में पहाड़सारा रँगाटोली के पास एक दूसरी बाइक को साइड देने के दौरान निशांत का बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त एथ्रेन्स घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जहां मौके पर पहुंची रेंगरीह थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।
Leave a comment