
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातू
पतरातु थाना अंतर्गत पीटीपीएस स्थित गुरुवार को बाईक पल्सर संख्या jh01 न 365 2 और स्कूटी गाड़ी संख्या jh/24/p2910 से भिड़ंत हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूटी शाह कॉलोनी की ओर आ रही थी जबकि बाइक सवार युवक न्यू मार्केट से पीटीपीएस की और जा रहा था

।इस दौरान दोनों वाहनों के आपस में टक्कर होने से दीपक कुमार बंटी न्यू मार्केट निवासी ,आदित्य पंच मंदिर निवासी और आयुष कुमार आशीष कुमार शाह कॉलोनी निवासी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से टेंपो के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु उन्हें पहुंचाया

जहां डॉक्टर अरविंद कुमार के द्वारा हालत गंभीर देख दीपक कुमार बंटी और आदित्य को 108 एम्बुलेंस से रांची रिम्स रेफर कर दिया। सभी के परिजन भी सीएचसी पहुंच कर घायल युवाको का हाल-चाल लेते दिखे। मौके पर पतरातु पुलिस पहुंच चुकी है।

Leave a comment