राष्ट्रपति आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची पहुंचीं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट परिसर से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया।
राष्ट्रपति के आगमन के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से लोकभवन (राजभवन) के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सुरक्षा काफिले के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहे।
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट से लोकभवन तक के मार्ग पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। ट्रैफिक को नियंत्रित रखा गया और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।
राष्ट्रपति के झारखंड प्रवास के दौरान आधिकारिक कार्यक्रमों और मुलाकातों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसको लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है।
Leave a comment