
रामगढ़ । रामगढ़ हेड पोस्ट आफिस में सीबीआई रांची की टीम ने अपनी धमक दिया, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एक इनोवा कार पर आधा दर्जन संख्या में सवार होकर पहुंचे सीबीआई टीम ने पोस्ट आफिस में कार्यरत प्रभु मुंडा डाक अधिदर्शक रामगढ़ को (15)पंद्रह हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों धर-दबोचा,
बता दें कि डाक अधिदर्शक प्रभु मुंडा पोस्ट आफिस में कार्यरत ललीता कुमारी नामक महिला से ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर 50 हजार रुपए घूस मांगा गया था,
जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी रांची सीबीआई टीम को दी गई, और आज एडवांस में 15 हजार रुपए घूस देने के दौरान सीबीआई के टीम ने उसे रंगेहाथ धर-दबोचा और पुछताछ जारी है, मामले पर सीबीआई टीम से बात नहीं हो पाया है,इस मामले पर विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है।
Leave a comment