नागपुरी गायिका स्वर्गीय बसंती रानी जी ग्राम पडगाव कर्रा खुटी की रहने वाली थी पिछले दिनों उनकी हत्या लापुंग क्षेत्र में कर दी गई थी लोहरदगा जिले के कलाकार आज 8- 1- 2026 को बीएस कॉलेज मैदान में एकत्रित होकर सभी कलाकारों ने उनके चित्र पर माला अर्पण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा व माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
कलाकारों ने प्रशासन से आग्रह किया की निष्पक्ष जांच होना चाहिए आखिर एक कलाकार का हत्या क्यों कर दिया गया यह सबके सामने आना चाहिए और दोषी पर कार्रवाई होना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह का और किसी कलाकारों के साथ ना हो
मौके पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक राज जिला अध्यक्ष रंजन गोप उपाध्यक्ष भंडारी उरांव सचिन सुहानी उरांव कोषाध्यक्ष फूल कुमारी मीडिया प्रभारी राम ब्रिज टोप्पो सचिव फूलचंद केरकेट्टा होलिका रीमा अंजलि सुशीला उरांव राजू उरांव संजय तिर्की कयूम अंसारी रंजू गुड्डी सुरेश मनोज आरती जीवन अशोक अजीत मनीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
Leave a comment