रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ की बैठक चिल्ड्रेन पार्क में की गई। बैठक की अध्यक्षता अनिकेत कुमार एवं संचालन संदीप मुंडा ने किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
1.pvunl की मेन पावर एजेंसियां विस्थापित प्रभावित मजदूर को नोटिस दे कर धमकी देने का काम कर रही है कि तुम लोगो को काम से निकल देंगे । ये सब धमकी देना बंद करे।
2.महीने के पहले 7 तारीख तक मजदूर का वेतन भुक्तान सुनिश्चित करे।
3.रामगढ़ उपयुक्त के लिखित निर्देश को पालन करते हुए। स्थानीय मजदूर 60 साल तक प्लांट में कार्यरत होंगे ये लिखित सुनिश्चित करने का काम जल्द से जल्द करे pVUNL प्रबंधन
4.60,23 मजदूर जो वे विगत 7 साल से PVUNL मैन पावर एजेंसी में अनसकिल्ड में काम कर रहे है उन्हें उनके कार्य अवधि को देखते हुए उन्हें प्रमोशन किया जय।
5.4 श्रम कानून जो केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है पूरे भारत देश में । उस कानून को PVUNL प्रबंधन सकती से लागू करे अपने परियोजना क्षेत्र में ।
- PVUNL परियोजना क्षेत्र में मजदूर की दो पहिया वाहन की लगातार चोरी हो रही है । जिसकी जिम्मेदारी pVUNL प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन संज्ञान नहीं ले रही है। अगर इन सब चीजों में सुधार नहीं होती है तो विस्थापित प्रभावित मजदूर संघ फरवरी 2026 में आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी PVUNL प्रबंधन और स्थानीय एवं उनके तमाम एजेंसियां होगी। बैठक में उपस्थित लोग। संतोष प्रजापति,कृष्णा कुमार,युगेश महतो,जिकेश प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, बादल कुमार,राजेश महतो, किशुन राम, चंद्रकांत मुंडा,सोनू मुंडा,राजू कुमार, पंकज करमाली,प्रेम मुंडा,संतोष साव,विकी मुंडा, सनी सिंह, अखिलेश गोप,राजू साव आदि लोग मौजूद थे।
Leave a comment