पाकुड़-बड़हरवा रेलखंड पर शनिवार देर रात एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की साजिश नाकाम हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से संभावित रेल हादसा टल गया। शनिवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने रेल परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने व ट्रेन के परिचालन को बाधित करने के उद्देश्य से रेल पटरी पर लोहा रख दिया था. हालांकि मालगाड़ी के चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।
घटना तिलभीटा कुमरपुर रेलवे फाटक के निकट पोल संख्या 156/12 के पास घटी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उक्त स्थल के डाउन ट्रैक पर रेलवे का ही चार से पांच फुट का रखा हुआ लोहा उठाकर पटरी पर रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया। इसी बीच उक्त डाउन ट्रैक पर एक मालगाड़ी गुजरी, जिसके चालक को उक्त स्थल पर किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा पटरी पर रखे भारी चीज होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद मालगाड़ी के चालक ने देखा कि एक लोहा है। जिसके बाद गाड़ी समय पर रोक ली गई. जिससे मालगाड़ी में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रेलवे इंस्पेक्टर के अनुसार मालगाड़ी के पीछे रांची वनांचल एक्सप्रेस था। वह ट्रेन तिलभीटा स्टेशन पर नहीं रूकती है। यदि वहीं ट्रेन गुजरती तो हजारों यात्रियों की जान जा सकती थी। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात रामपुरहाट एसी, रामपुरहाट एईएम की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही रविवार अहले सुबह बर्द्धमान से डाग स्क्वायड की टीम पहुंचकर मामले की जांच की। घंटों देर तक टीम ने रेलवे पटरी के अलावे आसपास भी निरीक्षण किया। हालांकि टीम को किसी भी तरह का कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। टीम का दावा है कि जल्द ही मामले से जुड़े असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।
रेल पटरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा रखे गए लोहे को लेकर पीडब्लूआई उज्जाल कुमार के आवेदन पर रेलवे पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात करीब नौ से दस बजे की है। इसकी जांच किया जा रहा है। असमाजिक तत्वों के खिलाफ कांड संख्या 18/26 दर्ज किया गया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment