
हजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के पास हुई दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात का पुलिस ने शानदार खुलासा कर दिया है। इस जघन्य कांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त खून से सना तलवार और बेसबॉल बैट भी बरामद कर लिया गया है।
दिनांक 01 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे इंद्रपुरी चौक के पास डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने प्रतिशोध की भावना से लैस होकर सूरज कुमार राजा की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जबकि कुलदीप सोनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन पर लोहसिंघना थाना कांड संख्या 01/26 दिनांक 02.01.2026 को BNS की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित आनंद (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम ने दिल्ली, भिलाई, नोएडा, चतरा, रामगढ़, रांची एवं हजारीबाग में लगातार छापेमारी अभियान चलाया।
दिनांक 10 जनवरी 2026 को नोएडा सेक्टर-126 से तीन मुख्य आरोपियों —
👉 राहुल कुमार
👉 रौशन कुमार
👉 दीपक कुमार
को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया गया।
इसके बाद सघन पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर चार अन्य आरोपियों —
👉 सोनू कुमार
👉 राहुल उर्फ लोला
👉 अमन उर्फ रोहन
👉 मुकेश कुमार
को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया।
वहीं एक विधि विवादित किशोर को कोलघट्टी से निरुद्ध किया गया।
🔥 गिरफ्तार आरोपी:
राहुल कुमार यादव – मंडई कला
रौशन यादव – मंडई कला
दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार – मंडई कला
सोनू कुमार उर्फ सोनू साव – मंडई खुदर
राहुल कुमार उर्फ लोला – नुरा
अमन कुमार उर्फ रोहन उर्फ टन्नू – नुरा
मुकेश कुमार यादव – पिपराडीह
विधि विवादित किशोर – कोलघट्टी
🔪 बरामद हथियार:
हत्या में प्रयुक्त खून से सना तलवार
खून लगा बेसबॉल बैट
👮♂️ छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
श्री अमित आनंद (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग
निशांत केरकेट्टा, थाना प्रभारी लोहसिंघना
कृष्ण कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बड़कागांव
वेद प्रकाश पांडे, ओपी प्रभारी पेलावल
सत्य कुमार गुप्ता
निलेश रंजन
नामधारी रजक
काशीनाथ सिंह
तकनीकी शाखा एवं लोहसिंघना थाना सशस्त्र बल
मुख्य रूप से इसमें सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा सब इंस्पेक्टर सत्यम गुप्ता एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर काशीनाथ द्वारा निभाई गई है
🚨 पुलिस का सख्त संदेश:
हजारीबाग पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी चाहे कहीं भी छिपे हों, कानून के लंबे हाथ उन्हें ढूंढ निकालेंगे।
Leave a comment