हजारीबाग में बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना हजारीबाग के हबीबी नगर का है. जो बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र में आता है. मृतक में दो महिला और एक पुरुष शामिल है. जिसमें रशीदा परवीन पति मुस्ताक, सद्दाम पिता युनूस,नन्ही परविन पति सद्दाम है. कौन सा बम था और कैसे विस्फोट हुआ है.
इसे लेकर तहकीकात की जा रही है. चार थाना के थाना प्रभारी दो डीएसपी घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं स्वान दस्तक के साथ-साथ हजारीबाग पुलिस की टेक्निकल टीम भी घटना स्तर पर पहुंच चुकी है. जो हर बिंदु पर जांच कर रही है .घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आपाधापी सा माहौल है. घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग जमा भी हैं. घटना कैसे हुई इसे लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में कोई भी पदाधिकारी या स्थानीय नहीं है.
Leave a comment