Jharkhandदेश - विदेश

जिला अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के तहत हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

Share
Share
Khabar365news

रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़

रामगढ़: आज गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।पतरातू प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से पलानी झरना में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के तहत अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण, रामगढ़ पटेल चौक के समीप मायाटुंगरी पहाड़ के सौंदर्यीकरण, पर्यटन स्थलों में साईनेज बोर्ड हेतु अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने जिले के वैसे स्कूल जिनमे चारदीवारी नही है वहाँ चारदीवारी के निर्माण हेतु कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी कार्यपाल अभियंताओ को चलित योजनाओं का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विद्युत शवदाह गृह में जनरेटर बोरिंग व इंटेक वेल, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच पथ के निर्माण व मरम्मती, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं जीर्णोद्धार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
CrimeJharkhandRamgarh

गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की समान चोरी की गई

Khabar365newsरामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान...

HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingDHANBADJharkhandझारखंडधनबादब्रेकिंग

पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Khabar365newsधनबाद : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में आज...

BreakingjamshedpurJharkhand

ट्यूशन विवाद को लेकर सैलून में तोड़फोड़, महिलाओं से भी दुर्व्यवहार; दो थानों की पुलिस जांच में जुटी

Khabar365newsजमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन में बच्चों के...