रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र महुआ टोला स्थित पांच दिनों से लापता साहिल अंसारी उम्र 12 वर्ष का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया।जानकारी अनुसार साहिल अंसारी अपने नाना नानी के घर आया है जो 10 मार्च को महुआ टोला भदानीनगर स्टेशन ट्रेन में बैठकर गोमो चोपन की और चला गया है जानकारी अनुसार साहिल अंसारी मानसिक रूप से कमजोर है। जिस कारण भटक गया और कहीं दूर चला गया। परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन के बाद उन्हें शोशल मिडिया वाट्सएप से सूचना मिली थी कि साहिल अंसारी को खलारी क्षेत्र ट्रेन में देखा गया। जिसके बाद फिलहाल अब साहिल का कोई पता नहीं। वहीं भदानीनगर ओपी पुलिस और परिजनों द्वारा खोजबीन करने के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले पर परिजनों द्वारा भदानीनगर पुलिस आम जनता से बच्चे को खोजने में मदद की गुहार लगाई जा रही है।
Leave a comment