रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ स्वच्छता को लेकर सैकड़ों घरों की गंदगी रोड में ना फैले इसको लेकर छावनी परिषद से डस्टबिन भेजा गया था सरकारी संपत्ति डस्टबिन को अवैध तरीके से लात मारकर पलटी कर फेंकना डस्टबिन नहीं लगने देना इस तरह से सरकारी संपत्ति पर छती पहुंचाना मेरे हिसाब से कानूनन अपराध है कार्रवाई होनी चाहिए? मेरे पैदा होने से पहले यहां पर सीमेनटेड डस्टबिन था एक जनप्रतिनिधि ने आकर कहा कि सुंदरीकरण होना चाहिए यहां पर चौक है, उसके बाद इसी तरह का एक डस्टबिन लगा, कुछ महीने रहने के बाद बरसात में डस्टबिन थोड़ा सा सड़ गाया, रिपेयर करने के लिए छावनी परिषद द्वारा ले जाया गया,

फिर छावनी परिषद द्वारा डस्टबिन को लाकर लगाया जाने लगा तो लगने नहीं दिया जा रहा कुछ लोग लगाने जाते हैं डस्टबिन को तो एक महिला को आगे कर कहा जाता है कि भाग जाओ यहां से नहीं तो महिला थाना में तुम लोगों के ऊपर केस करवा देंगे महिला थाना में, छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं जिला प्रशासन से अनुरोध है कि डस्टबिन लगवाने की कृपा की जाए क्योंकि तरह तरह की बीमारी उत्पन्न हो रही है संक्रमण फैलने का खतरा है रोड में कचरा फेंकने पर, स्वच्छता के लिए लगना चाहिए डस्टबिन?
Leave a comment