रिपोर्ट आफरीन जारा
जागता झारखंड पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलपार करबला सीतलाग्राम हजरात अल्हर शेख साहब के मजार का सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा यह उर्स लगभग डेढ़ दशक से लगता आ रहा है यह पुरुष उर्स पांच दिनों तक चलता है इसी दौरान आसनसोल समेत बाहर से बड़ी संख्या में लोग मजार में अकीदत के साथ शिरकत करते है
बताते चलें हर साल की भांति इस साल भी उर्स ए मुबारक का आयोजन करबला में किया गया मजार के मेमबारान ने बताया कि हर वर्ष उर्स का आयोजन होता है और भारी संख्या में लोग यहां सभी समुदाय के लोग यहां आते हैं मन्नतें मांगते हैं और उनकी मुरादें पूरी भी होती है यह हमारे लिए खुशकिस्मती की बात है और अल्लाह का शुक्र है वही दुआ ए मगफिरत करते हैं पुरुष के दौरान लोग घूमने आते हैं मजार की खासियत यह है कि यहां पर लंकर का भी है तमाम किया जाता

Leave a comment