रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सयाल उत्तरी पंचायत के नालापार दोतला क्वार्टर में वीर बहादुर सिंह के क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया अपने चपेटे में कई सामान को जलाकर धुंधु हो गई । वहीं आग लगने का सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय लोगों द्वारा आग बूझाने में जुट गई लेकिन आग की चपेटे में आने से कई सामान जलकर राख हो गई है साथ ही घर में भी क्षति हुई ग्रामीणों का सहयोग एवं दमकल गाड़ी के आ जाने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक 2 एलईडी टीवी, 2 वाशिंग मशीन, 2 फ्रीज, पलंग 2, डोकोमेंट्स, 20-25 हजार नकद
कपड़ा आदि 5-6 लाख का संपत्ति नुकसान हुआ है।
Leave a comment