रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पटेल नगर श्री अग्रसेन स्कूल स्थित शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र 2023-24 के लिए श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा ने अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क नामांकन की घोषणा की है। प्राचार्य विवेक कुमार प्रधान ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार अभिभावक 15 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस अधिनियम के तहत अभिवंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल के प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। उन्होंने कहा कि बच्चों का नामांकन पूरी तरह निःशुल्क होगा। प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अभिभावक स्कूल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। नामांकन कार्य भी 15 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सीटें यदि खाली रह जाती है, तो वैसी परिस्थिति में 29 अप्रैल तक नामांकन लिया जाएगा।
Leave a comment