*शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की*
■ किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर इसकी जानकारी त्वरित रूप से जिला प्रशासन/ जिला नियंत्रण कक्ष(06553-222005) को दें।*—- उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा।
रामगढ़: रामनवमी पर्व के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ शहर( सौदागर मोहल्ला, गोलपार, थाना चौक सहित अन्य क्षेत्रों), चितरपुर प्रखंड(बड़कीपोना सहित अन्य क्षेत्रों), एवं दुलमी प्रखंड (सिकनी सहित अन्य क्षेत्रों) में फ्लैग मार्च किया।**इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में सभी लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 222005 पर संपर्क करने की अपील की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ श्री किशोर कुमार रजक, संबंधित थाना प्रभारियों, अन्य अधिकारी/ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।*
Leave a comment