ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के द्वारा 25 मार्च 2023 को अधिवक्ताओं का साक्षात्कार किया गया था जिसका परिणाम 1 अप्रैल 2023 को झालसा रांची के निर्देश पर जारी कर दिया गया। जिसमें कुल 5 अधिवक्ताओं का चयन किया गया है। उप प्रमुख कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली LADC के रूप में नारायण साहू एवं उमेश कुमार का चयन किया गया, जबकि सहायक LADC के रूप में इंद्रानी कुजुर, भूपेंद्र कुमार एवं सुदामा साहू का चयन हुआ है। आज सभी नवनियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों ने डालसा सचिव राजेश कुमार के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र बहादुर पाल के कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाल ने LADC के अधिवक्ताओं से कहा कि पुराने वादों में सही ढंग से साक्षी का प्रतिपरीक्षण करें साथ ही जेल में बंद कैदियों को भी समुचित विधिक सहायता प्रदान करें साथ ही लोहरदगा के विभिन्न विद्यालयों में भी समय-समय पर विधिक जागरूकता फैलाएं।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बारे में जानकारी देते हुए, डालसा सचिव राजेश कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में LADC कार्य कर रही है। जबकि लोहरदगा में इसकी शुरुआत अप्रैल माह से हो रही है। LADC के सभी पांच अधिवक्ता डालसा के लिए ही कार्य करेंगे जिनके लिए उन्हें मासिक मानदेय दी जाएगी। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के तहत कार्य करेंगे। 6 अप्रैल 2023 से LADC पूरी तरह कार्य करना प्रारंभ कर देगी।
Leave a comment