धनबाद शहर के गोल्फ ग्राउंड पार्क में उमड़ी भीड़ आज क्रिसमस यानी बड़ा दिन है और क्या बच्चे क्या बूढे सभी इस दिन का जमकर आनंद उठा रहे है हम बात कर रहे गोल्फ ग्राउंड पार्क की जहां बच्चों संग माता पिता भी जमकर लुफ्त उठा रहे है इसी दौरान कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज़ होगा और फिकनिक का दौर भी जारी बच्चे छोले गुपचुप आइसक्रीम का लुफ्त उठा रहे है वही क्रिसमस के शुभ अवसर पर चर्च में काफी भीड़ देखने को मिली सभी लोगो कैंडल जलाकर बड़ा दिन मन रहे है ।
धनबाद से ब्यूरो अकरम रज़ा की रिपोर्ट
Leave a comment