
डकरा. : जनता मज़दूर संघ की एक बैठक रविवार को संघ कार्यालय डकरा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गोल्टेन प्रसाद यादव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को संघ के संस्थापक सह पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की 83वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।


27 दिसम्बर को ही संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम का भी 37वां जन्मदिन है इसलिए जयंती समारोह में ही उनका भी जन्मदिन मनाये जाने का निर्णय लिया गया।.संघ के केंद्रीय सचिव कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्थापक स्व.सूर्यदेव सिंह कितने दुरदर्शी थे इसका अंदाजा संघ के बाॅयलाॅज देखकर लगाया जा सकता है।.यह संघ का संविधान की ताकत है जिसके माध्यम से हमलोग संगठित और असंगठित मजदूरों को सिर्फ श्रमजीवी मानकर उनके लिए काम कर रहे हैं.उन्होनें पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा से सभी को अवगत कराया।

.संचालन चुरामन दास व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव डीपी सिंह ने किया.इस अवसर पर संदीप सिंह, बुटन चौहान, टूपा महतो, अजय चौहान, कृष्णा कुमार, तपेश्वर कुमार यादव, उपेंद्र यादव, गणेश ठाकुर शर्मा, गुल्फी देवी, विजय प्रताप सिंह,विक्रम गंझू ,बिरजू लोहार, कंचन महतो ,राजू कुमार शर्मा आदि मौजूद थे……………..
Leave a comment