रामगढ़ जिला के भदानी नगर ओपी क्षेत्र के कुरसे गांव जंगल स्थित आज गंभीर अवस्था में मिला हिरन ग्रामीणों द्वारा पकड़कर वनविभाग को सौंपा गया। आपको बताते चलें कि भुरकुंडा रीवर साईड जंगल स्थित से आज ही सुबह लकड़बग्घा मिलने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना था तो वहीं पास के कुरसे गांव में घायल अवस्था में हिरण मिला है,पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से भटक कर हिरन गांव में आ गया है। जो खेत किनारे लगाए हुए तार कि जाली में फंसकर कर घायल हो गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से हिरण को निकाला गया इसकी सूचना वन विभाग को दे दिया गया तत्पश्चात वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हिरण को ले जाया गया इलाज के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Leave a comment