Jharkhand

उपायुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिये कई अहम निर्देश

Share
Share
Khabar365news

केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें सीडीपीओ एवं एलएस: उपायुक्त

हजारीबाग | उपायुक्त, हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय, की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती इन्दू खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी। इस मौके पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि कन्यादान योजना मद में आवंटन प्राप्त है। योग्य लाभुकों का आवेदन सृजित कर स्वीकृति हेतु समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना के अच्छादित 78074 लाभुकों में से 76657 लाभुकों के बीच एन.एस.सी. का वितरण किया गया है। शेष – 1417 लाभुकों का एन.एस.सी. वितरण लंबित रहने पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कटकमसांड़ी, चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़, हजारीबाग ग्रामीण, पदमा, चैपारण, केरेडारी को कड़ी फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र संबंधित लाभुकों के बीच एन.एस.सी. वितरण करने का निदेश दिया गया। जिला अन्तर्गत सेविका के 22 एवं सहायिका के 18 पद रिक्त रहने पर अविंलब सभी रिक्त पदों पर चयन करने का निदेश दिया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि आँगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के मानदेय मद में आवंटन अप्राप्त है। अतिरिक्त मानदेय का उपलब्ध कराया गया है, जिससे माह-अप्रैल’23 तक सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं का भुगतान कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत विभाग द्वारा सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं/महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं बाल विकास परियाजना पदाधिकारियों का आई.डी. पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी परियोजना को भेजते हुए सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश गया है। बाल विकास परियोजना, केरेडारी एवं चुरचू से उपलब्ध कराया गया है, शेष परियोजना को अविलंब सूची को सत्यापित कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।


सभी 1770 आँगनबाड़ी केन्द्रों में से 1718 केन्द्रों पर एल.पी.जी. गैस आपूर्ति की गई है। शेष 52 केन्द्रों पर आपूर्ति के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग ग्रामीण, कटकमसांड़ी एवं ईचाक को एलपीजी गैस एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर अविलंब गैस आपूर्ति कराने का निदेश गया।


सरकारी भवन में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली कनेक्षन लगाने का विभागीय निदेश है। अब तक 94 आँगनबाड़ी केन्द्रों पर ही बिजली कनेक्शन की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा बताया कि बहुत से केन्द्रों पर पूर्व की गई बिजली वायरिंग खराब हो चुकी है, जिस पर उपायुक्त महोदया ने कहा कि वैसे केन्द्रों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें, ताकि डीएमएफटी मद से वायरिंग कराया जा सके।


उपायुक्त महोदया ने कहा कि पूर्व में 103 केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप से विकसित किया गया है, जिसमें प्ले स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री आपूर्ति की गई। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्राप्त सामग्रियों को आँगनबाड़ी केन्द्र के भण्डार पंजी में संधारित करें एवं नियमित निरीक्षण कर सामग्रियों का सदुपयोग कराना सुनुश्चित करें। वर्तमान में 84 केन्द्रों को माॅडल बनाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही सभी माॅडल केन्द्रों की भौतिक सत्यापन कर सत्यापन प्रतिवेदन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निदेश दिया ।
पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी सप्ताह अन्तर्गत केन्द्र के सभी लाभुकों का माप कराकर आनलाईन प्रविष्टि की जानी है। उपायुक्त महोदय ने झारखण्ड में हजारीबाग की स्थिति खराब रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी योग्य लाभुकों का माप कर पोषण ट्रैकर पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन आनलाईन प्रविष्टि की माॅनिटिरिंग कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निदेश दिया गया।


उपायुक्त महोदया ने बताया कि जून’2023 के प्रथम सप्ताह में एक दिव्यांग शिविर का आयोजन जयपुर की संस्था के द्वारा किया जायेगा, जिसमे दिव्यांग लाभुकों को क्रेपर, एवं कृत्रिम अंग, मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत चिकित्सक की एक टीम के द्वारा दिव्यांगों की जाँच कर यंत्र/उपकरण वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी दिव्यांगों की सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनुश्चित करेंगे, जिन्हें यंत्र/उपकरण यथा बैसाखी, कान की मशीन, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर आदि उपलबध कराया जा सके।
उपायुक्त महोदया ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों/महिला पर्यवेक्षिकाओं को सख्त निदेश दिया गया कि बैठक के दिन अवकाश पर नहीं रहेंगी।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, अनुभा श्वेता होरो, सहायक-सह-डाटा इंट्री आपरेटर सतीश कुमार रजक, विजय कुमार दास सहित महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  







Related Articles
Jharkhandब्रेकिंग

FSO और CDPO रिजल्ट की मांग को लेकर JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो ने JPSC सचिव से की मुलाकात

Khabar365newsजेपीएससी द्वारा आयोजित सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा के परिणाम जारी...

HazaribaghJharkhandब्रेकिंग

हजारीबाग के सौरव ने लिखी संघर्ष की कहानी, मुंबई से गांव लौटकर बनाई वेब सीरीज

Khabar365newsझारखंड के हजारीबाग से एक अलग ही कहानी सामने आई है। फिल्मों...

BreakingHazaribaghJharkhand

हजारीबाग झील में महिला ने मचाया हड़कंप, कूदने की दे रही थी धमकी, पुलिस और गोताखोरों ने बचाया

Khabar365newsहजारीबाग : हजारीबाग झील में आज दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,...

BreakingJharkhand

अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Khabar365newsबगोदर थाना क्षेत्र के अटका कुबरीटांड गांव में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने...