धनबाद ईस्ट बसुरिया : दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष विशाल वाल्मीकि से वार्ता उपरांत खेमका कैरियरर्स आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम कार्यक्रम स्थगित किया गया।बुधवार को खेमका कैरियरर्स के साइड इंचार्ज बिनित सिंह,राम सिंह और लाइजनर डब्लू आलम के साथ विशाल वाल्मीकि की वार्ता हुई।जिसमें उनकी मांगों पर सहमति बनी।तत्पश्चात आगामी चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।विशाल वाल्मीकि ने बताया कि पूर्व में नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर खेमका कैरियरर्स को ज्ञापन सौंपा गया था।जिसके पश्चात चक्का जाम कार्यक्रम की योजना तय हुई।लेकिन,उससे पूर्व वार्ता सफल हुई।जिसके बाद चक्का जाम कार्यक्रम को टाल दिया गया।उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी कंपनी और दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा के साथ संबंध बने रहेंगे और जरूरत की मांगों के अनुसार कार्य किया जायेगा।सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा।साथ ही यहां के रैयतो को उनका हक़ अधिकार जैसे पानी,बिजली और उचित मुआवजा कंपनी दे।कंपनी के साइड इंचार्ज बिनीत सिंह ने उक्त मांगों पर कहा कि अभी कंपनी का शुरुआत दौर है।हम आपके दुर्गा सोरेन सेना के नेतृत्व में बेरोजगार युवा को कंपनी में रोजगार देंगे और और यहां के रैयतो को सारी सुविधा देंगे।वहीं कंपनी के लाईजनर डब्लू आलम ने कहा की एक महीने में हम दुर्गा सोरेन सेना की सारी मांगे पूरी करेंगे।
Leave a comment