अंचल कार्यालय में सुखाड़ के तहत चल रहे कार्यों को बारीकी से किया जांच
सिमरिया : उपायुक्त अबू इमरान ने सिमरिया प्रखण्ड व अंचल कार्यलय को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय में सुखाड़ के तहत चल रहे राहत कार्य को बारीकी से जांच किया। वहीं पत्रकारो के सवाल पर बीते एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान द्वारा पीडीएस दुकानदारों द्वारा एक माह का निःशुल्क अनाज घोटाले को लेकर किए गए अनशन के जबाब में उपायुक्त ने कहा कि शिकायत व अनशन किए जाने को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में जांच प्रक्रिया जारी है ।बहुत जल्द हीं वैसे आरोपी डीलर व सम्बंधित एमओ के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा। आगे कहा कि पीडीएस दुकानदारों को इलेक्ट्रॉनिक्स माप तोल मशीन के माध्यम से लाभुको को अनाज शत प्रतिशत देना है। अनाज लेने के बाद हीं कार्डधारी अपना अंगूठा लगावे। किसी तरह की शिकायत पर सीधे मेरे कार्यालय पहुंच शिकायत करें। त्वरित कार्यवाही किया जाएगा। आगे रेफरल हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक व समुचित व्यवस्था एवं दवा की उपलब्धता के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित कर दी गयी है बहुत जल्द हीं इसकी समुचित व्यवस्था की जाएगी। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पीडीएस दूकान दारो द्वारा अनाज कम देने के शिकायत पर कार्डधारियों का नाम डीलर द्वारा निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसकी जांच की जाएगी । जांच में जो दोषी डीलर होंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा। सिमरिया आने और नए वर्ष के उपलक्ष्य में सिमरिया वासियों का सौगात के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग नागरिक सेवा के लिए हीं बनाए गए है ।जहां तक बेहतर होगा हमारे द्वारा जिले वासियों एवं सिमरिया वासियों के लिए अधिक से अधिक कार्य करूँगा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा जबाबदेही है।मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास, अंचला अधिकारी छुटेश्वर दास, बीडीओ नीतू सिंह के अलावे प्रखण्ड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।
Leave a comment