दिनांक 09.05.23 को बडकागांव थाना अंतर्गत NTPC कार्यालय के समीप बरवाडीह हटगढ़ा पुल के समीप चट्टी रिया कोल माइन्स ऋत्विक कम्पनी में कार्यरत प्रोजेक्ट को-ओडिनेटर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा उनके अंगरक्षक राजेन्द्र प्रसाद महतो गंभीर रुप से घायल हो गये थे। इस संदर्भ में बडकागांव थाना कांड सं0- 156/23 दिनांक- 09.05.23 दर्ज कर इस कांड का यथाशीघ्र उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग के निर्देशन पर श्री अमित कुमार सिंह अनु०पु० पदाधिकारी बडकागांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया है। उपरोक्त दल के द्वारा गहराई से अनुसंधान करते हुए पूर्व में इस कांड के पीछे की साजिश तथा साजिशकर्ताओं के संदर्भ में पता लगाया गया। इस संदर्भ में आप सबों को पूर्व में सूचित की जा चुकी है। उपरोक्त टीम के द्वारा अग्रतर अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल स्थानीय रेक्की करने वालों की पहचान भी स्थापित कर ली गई है तथा इस कांड का पूर्ण उदभेदन कर लिया गया है। इस हत्या कांड के साजिशकर्ता अमन साहू एवं कथित मयंक सिंह के निर्देशन पर उसके गैंग के अत्यन्त सक्रिय सदस्य चन्दन साहु पिता लोकनाथ साहु सा०- साकुल थाना पतरातु जिला रामगढ़ तथा मनोज राणा पिता कोलेश्वर राणा के द्वारा अपने अन्य साथी 1. संदीप कुमार गुप्ता पिता शंकर गुप्ता 2. करण कुमार पिता दिनेश्वर महतो दोनों सा0- सिकरी थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग 3. जय मंगल मिश्रा 4. मो0 जाहीर अंसारी उर्फ टैक्सी 5. अमन साव 6. फिरोज उर्फ छोटका 7. वारीस उर्फ भुसा सभी सा०- साकुल थाना पतरातु जिला रामगढ़ के साथ मिल कर रची गई। इस टीम के सदस्यों द्वारा अप्रैल माह 2023 में कई बार तथा दिनांक 04 एवं 06 मई को घटनास्थल तथा ऋत्विक कम्पनी के कार्यालय तथा उनके पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आने जाने के रास्ते की रेक्की की गई थी तथा ऋत्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट को-ओडिनेटर की हत्या दिनांक- 09.05.23 को कर दी गई थी। इस संदर्भ में दिनांक- 23.05.23 को जाहीर अंसारी एवं जय मंगल मिश्रा तथा दिनांक- 26.05.2023 को अमन साव पिता बासुदेव साव सा0- साकुल थाना पतरातु जिला रामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था इसी कड़ी में आज दिनांक- 29.05.23 को गुप्त सूचना के आधार पर 1. संदीप कुमार गुप्ता पिता शंकर गुप्ता 2. करण कुमार पिता दिनेश्वर महतो एवं 3. मनोज राणा पिता कोलेश्वर राणा तीनों सा०- सिकरी थाना बड़कागाँव जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
Leave a comment