रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: मेरा वैध गुरु गोविदा, गोविंद मिलन की एहो तेरी बरिया आदि सबदो को पढ़कर संगत निहाल हो रहे थे सरबंस दानी दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पूर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की अगुवाई में अहले सुबह तीसरे दिन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ प्रभात फेरी निकाली गई ।

प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में बड़े ही उत्साह के साथ प्रभात फेरी में शिरकत कर रहे हैं ।रामगढ़ की गुरबाणी से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । । कड़ाके की ठंड के होने के बावजूद संगत में उत्साह की कमी नहीं है। सब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रभात फेरी में रामगढ़ सिख संगत गुरुवाणी का गायन करते हुए भ्रमण कर रहे थे। प्रभात फेरी के तीसरे दिन रामगढ़ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर किला मंदिर चट्टी बाजार वैष्णो देवी मंदिर होते हुए सुभाष चौक हो के गुरुद्वारा साहब पहुंची ।गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए आज गुप्त परिवार की ओर से चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई। रामगढ़ साहिब के प्रधान परम दीप सिंह कालरा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी तेजिंदर सिंह सोनी कुलवंत सिंह मारवाह रामदयाल सिंह चोपड़ा हरजीत छाबड़ा दलबीर भूसरी विकी छाबड़ा गुरप्रीत सिंह चन्ना बलविंदर सिंह छाबड़ा हरजाप गांधी जसकीरत सिंह भाटिया बबलू सिंह जसमीत कौर सोनी बबली सोनी चेयर पर्सन पिंकी गांधी निक्की लांबा सुमिजोली बलविंदर कौर छाबड़ा सोनम कालरा रानी सलूजा चरणजीत जोली बबली सोनी आदि शामिल हुए
Leave a comment