डकरा : विती रात अज्ञात चोरों ने डकरा पेट्रोल पम्प के समीप खड़ी दो हाईवा और तीन ट्रक के लगभग 1300 लिटर डीजल और दो बैटरी की चोरी कर ली।जानकारी अनुसार डकरा पेट्रोल पम्प के समीप दर्जनों हाईवा और ट्रक खड़ी रहती है

शनिवार की रात लगभग एक बजे कुछ अज्ञात डीजल चोर खड़ी हाईवा JH02AX-3011,व JH02AX-3298, से लगभग 400 लिटर डीज़ल और दो बैटरी,के अलावे खड़ी तीन ट्रक से लगभग 1300 लीटर डीजल का चोरी कर ली।बताया जाता है कि चोर डीजल और बैटरी चोरी कर मानकी की तरफ भागे।घटना की जानकारी खलारी पुलिस को दे दी गयी है।

Leave a comment