पेलावल विकास मंच ने पेलावल के 83 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
हजारीबाग पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में पेलवल विकास मंच ने 83 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें के कुल 83 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपने गांव का नाम रौशन किए। वर्ग 10 में कुल 47 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल किए। इनमें 18 छात्र तथा 29 छात्राएं सफलता प्राप्त किए।
पेलावल टॉपर रहीं शमामा जफर। शमामा जफर क्वींसलैंड ग्रामर स्कूल की सफल छात्रा रहीं।
वर्ग 12 में कुल 36 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किए। इनमें 10 छात्र एवं 26 छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। पेलावल टॉपर रहीं मनतशा परवीन। मनतशा भी क्वींसलैंड ग्रामर स्कूल की छात्रा रहीं। पेलावल की बच्चियों ने लड़को को पछाड़ा।
इस सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र छात्राएं निम्नलिखित स्कूल के हैं क्वींसलैंड ग्रामर स्कूल पेलावल, संत लुसेंट पब्लिक स्कूल पेलावल, एस. एस.+2 हाई स्कूल हरली, केबी विमेंस कॉलेज, ओएसिस स्कूल, अल जामिया,जदुनाथ गर्ल्स स्कूल, संत अगस्टिन स्कूल, विवेकानंद स्कूल आदि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन एम. हक भारती ने की विशिष्ट अतिथिगण डॉक्टर ए. के मेहता जेपीएम हॉस्पिटल,डॉ. मजहर हुसैन लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉ. सोमर साहू सुमन विभावी, डॉ. शौकत अंसारी साहब, डॉ. श्रवण कुमार सहाय सहायक प्रध्यापक केबी महिला महाविद्यालय, फिरदौस हसन टीजीटी उर्दू संत जेवियर्स स्कूल, मो.समीर प्रिंसिपल क्वींसलैंड ग्रामर स्कूल, ऐनुल हक प्रिंसिपल संत लूसेंट पब्लिक स्कूल,नूरजहां मुखिया पेलावल दक्षिणी, जिपस प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, रमेश राम सरपंच पेलावल दक्षिणी, कुंदन सोनी मानवाधिकार एक्टिविस्ट थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंच के सचिव अमित कुमार पासवान, उप सचिव इंजमामुल हक भारती, उप कोषाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ सदस्य सुधीर ठाकुर, चंद्रशेखर शर्मा, प्रेम सोनी,अकरम रजा, मो.रफीक, अब्दुल हकीम, कमल कुमार, विशाल कुमार, शिवा कुमार, करण कुमार उपस्थित थे।

Leave a comment