रामगढ़ जिले के पतरातु ताला तांड स्थित आज रांची से पतरातु की और आ रही स्पीड कार ने रोड किनारे खड़ी मवेशी को जोरदार धक्के मारते हुए पुल से नीचे जा गिरी, इस घटनाक्रम में मवेशी की मौत हो गई, वहीं दुर्घटना में कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, घायल व्यक्ति रांची पुंदाग के बताए जा रहे हैं जो पतरातु डैम की और जा रहे थे।
Leave a comment