पुलिस को मिली बड़ी सफलता।सौंदा बगीचा स्थित दो पक्ष में हो रही मारपीट के दौरान भुरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल व जिंदा गोली बरामद कर आरोपी को भेजा जेल
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधकर्मियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर है क्षेत्र में अपराधकर्मियों द्वारा लगातार दबदबा बनाते देखने सुनने को मिल रहे हैं ।तो वहीं पुलिस भी अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से सजग है। ऐसा ही मामला कल बीते संध्या सामने आया जहां सौंदा बगीचा में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा होंडा ई कार पर सवार हथियार के बल पर एक व्यक्ति को बूरी तरह पीट रहे थे।
जिसकी सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस सजगता के साथ घटनास्थल पर पीड़ित व्यक्ति और कार पर सवार व्यक्ति की जांच पड़ताल कर तलाशी ली गई
जिस दौरान एक व्यक्ति रहमान खान के पास हथियार मैगजीन और जिंदा तीन गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके अन्य साथी रघुनाथ करमाली भदानीनगर निम्मी पाली के निवासी हैं। भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास पिस्टल मैगजीन तीन गोली मोबाइल कार को बरामद कर धारा 341/323/324/307/504/506/34 अंकित धारा के तहत दो अभियुक्त को जेल भेजा गया। पूरे मामले पर एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी थाना प्रभारी बलवंत दुबे। दारोगा कुंदन राव ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है
Leave a comment