एनके जीएम संजय कुमार ने किया उदघाटन
डकरा : एनके एरिया के बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सीएसआर के अंतर्गत सामुदायिक योग केन्द्र व सामुदायिक पुस्तकालय का उदघाटन फिता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जो युवा पीढ़ी पढ़ाई की रुचि रखते हैं. वह पुस्तकालय में आकर आसानी से अध्ययन करें और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सहयोग दे. उन्होंने कहा कि इस तरह की पुस्तकालय देश के हर गांव और शहर में होनी चाहिए ताकि युवाओं को पढ़ने में रुचि हो और चीजों को सही से जान सके जिससे युवाओं को पढ़ाई के लिए एक उचित माहौल और स्थान मिल रहा है.

यहां पर कई तरह की किताबें रखी हुई है जिनसे बच्चे आसानी से अध्ययन कर सकते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकते हैं.।वही उन्होंने कहा कि योग करने का भी यहाँ अच्छा मौहाल है सुबह यहाँ आकर लोग योग कर सकते है वही इस जगह ओपन जिम भी बना है इस जगह शारीरिक के साथ मानसिक मजबुती मिलेगी।


मौके पर सीसीएल के कार्मिक अधिकारी ज्योति कुमार,दिवाकर साहू,शशि सिंह,के अलावे ट्रेड यूनियन के विनय सिंह मानकी,सुनील सिंह,डीपी सिंह,शैलेश कुमार, इस्लाम अंसारी,प्रेम कुमार, उदय सिंह,दिनेश भर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Leave a comment