कटकमसांडी (हजारीबाग) सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, सीओ अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदंती कुमारी,थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, एएसआई लक्ष्मण सिंह, एएसआई देवेन्द्र सिन्हा, एएसआई कृष्णा रजक, एएसआई सिकंदर सिंह, मुंशी संजय कुमार, मदन कुमार, दिलचंद पासवान आदि उपस्थित थे। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से शांति व सौहार्द के माहौल में पर्व मनाए जाने की अपील की। उन्होने आगे कहा कि पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी अप्रिय खबर की सूचना फौरी तौर पर पुलिस प्रशासन को दें। कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखें और तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। बीडीओ वेदवंती कुमारी ने कहा कि पर्व के दौरान ऐसे कोई काम न करें, जिससे दूसरे धर्मावलंबियों के भावना आहत हो। उन्होंने पर्व को शांतिपूर्वक व मिलजुल कर मनाने पर जोर दिया और कहा कि आपसी भाईचारगी के मिसाल को कायम रखें।मौके पर बीससूत्री उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, पंसस प्रदीप मिश्रा, मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय, मुखिया रामकुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि इरशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि शंभु यादव, अर्जुन रविदास, हैदर आजाद उर्फ रिंकु खान, मो. अजीज अंसारी, इस्लाम खान, श्यामदेव यादव सहित क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Leave a comment