आज 27 दिसम्बर,मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी की कीर्तन मण्डली दशम पातशाह धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पटना साहिब से निकाली गई बड़ी प्रभातफेरी में शामिल हुई.
गुरुनानक सत्संग सभा के 140 श्रद्धालु आज की फेरी में शामिल हुए और रास्ते भर “गोविन्द सिंह आयो है……..” एवं “तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो………” तथा “वाहो वाहो गोविन्द सिंह आपे गुर चेला…….” जैसे अनेक शबद गायन कर पटना शहर की सड़कों को गोविंदमय बना दिया.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने प्रकाश पर्व में शामिल होने पटना साहिब गए गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा के हवाले से बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफरियों के अंतिम दिन बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब से चार बजे भोर में बैंड-बाजा, रोशनी,हाथी, ऊँठ,पंथ के झूलते निशान साहिब,पंच-प्यारों की अगुवाई में निकली.अशोक राजपथ पर निकली प्रभात फेरी चमडोरिया,हाजीगंज, पूरब दरवाजा,पटना साहिब स्टेशन, आरओबी, चौकशिकारपुर, मंगलतालाब,श्री गुरु गोविन्द सिंह पथ,चौक, सब्जीमंडी होते हुए सुबह 9.00 बजे वापस तख्त साहिब पहुँच कर विसर्जित हो गई.बड़ी प्रभात फेरी में देश-विदेश के चालीस हजार से अधिक की संख्या में साध-संगत शामिल हुई.

फेरी में गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी के मनीष मिढ़ा, इन्दर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,हरविंदर सिंह,राकेश घई,सूरज झंडई,हन्नी मिढ़ा,वंश डाबरा, हरीश तेहरी,गितांशु गांधी,किशोरी सरदाना,रमेश तेहरी,मिक्की मिढ़ा, सतनाम खत्री,कौशिक,मोहित,मांशु,रिषभ,तरुण,मंजीत कौर,इंदु पपनेजा,दीपाली अरोड़ा,नीता मिढ़ा,रजनी तेहरी,शीतल,गिन्नी,किरण तेहरी,आशा शर्मा, मोनू गिरधर, ममता थरेजा,नीतू किंगर, रजनी मिढ़ा, सुषमा गिरधर, मीना गाबा,जसवीर मुंजाल,अंजू दुआ,सरोज खत्री समेत अन्य शामिल हुए.
प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आज भी सत्संग सभा के 121 श्रद्धालु रांची से पटना साहिब के लिए ट्रेन से शाम सात बजे हटिया स्टेशन से रवाना हुए.
Leave a comment