रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र के पतरातु डैम टर्निंग पॉइंट स्थित रांची से पतरातु की और स्पीड गति से आ रही टर्बो और स्कोर्पियो में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें स्कोर्पियो चालक सहित एक बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि स्कोर्पियो रांची की और जा रही थी दुसरी ओर टर्बो पतरातु की और आ रही थी दोनों गाड़ियों का तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर जोरदार भिड़ंत हुई है। घटनाक्रम का सूचना मिलते ही पतरातु पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा गया और जांच पड़ताल में जुट गई है।
Leave a comment