कावंड़ियों से भरी सवारी गाड़ी को कंटेनर ने मारी टक्कर
(हजारीबाग / मासूम कुमार )
सड़क हादसा :- गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पाॅतितीरी मोड़ के समीप एक कंटेनर वाहन ने देवघर से आने वाली कावरियों से भरी सवारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
जिसमें एक की मौत और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को आनन-फानन में पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया।
सवारी गाड़ी में करीब 22 लोग सवार थे। इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोल बम देवघर से जल चढ़ाकर घर लौट रहे कंटेनर संख्या आर जे 14जीजे 7650 ने सवारी गाड़ी संख्या जे एच 12 सी 4651 को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों में नंदलाल महतों 40वर्ष, बबन बर्मा 40 वर्ष पिता नारायण साव, मुन्नी देवी 46 वर्ष पति प्रेम पंडित ,माधुरी मसोमात 45 वर्ष पति स्व0 हीरो रविदास, रीना देवी 30 वर्ष पति राजेश राम की स्थिति को गंभीर देखते हुए हजारीबाग रेफर किया गया। जिसमें नंदलाल रविदास की सदर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
साथ ही बसंती मसोमात 33 वर्ष पति स्वर्गीय सेवा भुईयां, राम भूईयां 40 वर्ष पिता राजू भूईयॉ, सोनी देवी 30 वर्ष पति बबलू राम, जगदीश महतो 50 वर्ष, सीमा मसोमात 50 वर्ष, लखन प्रजापति 35 वर्ष, मुन्नी देवी 50 वर्ष पति नारायण रविदास, नंद लाल रजक 30 वर्ष, बुतुमबा देवी 60 वर्ष पति मुनेश्वर राम, विजय कुमार 30 वर्ष, बैजनाथ ठाकुर 42 वर्ष ,रेशमी देवी 60 वर्ष ,बसंती मसोमात 45 वर्ष सभी इचाक निवासी शामिल हैं .
Leave a comment