डीएवी स्कूल रोड के किनारे लगा है कूड़े कचरे का अंबार
जागता झारखंड धनबाद शहर के पुराना बाजार डीएवी स्कूल रोड में लगा है कचरे का अंबार बताते चलें विगत साल पहले जब यह सड़क का निर्माण किया गया उसके कुछ ही दिनों के बाद सब्जी बेचने वालों ने बाजार सजा दिया जिससे की पूरी तरह से यातायात भी बाधित हो गई पुराना बाजार सब्जी मंडी से जितने भी कूड़े करकट निकालकर सड़कों पर ही फेंक दिया जाता है जिससे कि आने जाने वाले राहगीर को काफी परेशानियों का सामना करते हुए मुंह पर कपड़ा रुमाल दुपट्टा रखकर इसकी बदबू को झेलते हुए गुजरना पड़ता है को जबकि शहर वासियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए और रेलवे के साउथसाइड स्टेशन को जोड़ने के लिए उसकी दूरी कम करने के लिए यह सड़क का निर्माण किया गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अतिक्रमणकारियों ने सब्जी बेचने वालों ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया और कूड़े कचरे का अंबार लगाते हुए गंदगी फैला रहे हैं यही नहीं मुर्गा मछली से निकलने वाली जितनी भी गंदगी है वह भी सड़कों के किनारे बहा दिया जाता है जिससे के आम जनों को इसकी बदबू का शिकार होना पड़ रहा है इस बारिश के मौसम में गंदगी से उठने वाली बदबुओं से बीमारी होने का अधिक खतरा बढ़ जाता है । मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद लोगों को हिदायत दी गई कि साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाए बावजूद इसके लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है उन्होंने सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपना रोजी रोजगार अवश्य चलाएं लेकिन गंदगी या फिर किसी भी कचरे को किसी दूसरे स्थान पर या फिर नगर निगम के द्वारा बनाई गई डस्टबिन में कचरे को डाला करें इधर-उधर फेंकने से गंदगी के साथ-साथ बीमारी होने का खतरा रहता है इस बारिश के मौसम में गंदगी से तरह तरह के इंफेक्शन संक्रमण होने के आशंका अधिक बढ़ जाता है और खासकर ऐसे जगहों पर जहां एक स्थान पर ढेर सारा कचरा तो फेंक देते हैं फिर उसी स्थान पर सब्जी भी बेचा जा रहा है

Leave a comment