
झारखण्ड में पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या हाल होगा: सांसद जयंत सिन्हा
रामगढ़ के पतरातू में 17 जुलाई को एक दुखद घटना घटी। एटीएस के डीएसपी श्री नीरज कुमार जी व रजरप्पा थाने के दरोगा श्री सोनू साव जी को अपराधियों ने गोली मार दी। उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
माननीय सांसद सह अध्यक्ष्य वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति श्री जयंत सिन्हा जी को जैसे ही मामले की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से घटना पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही अस्पताल में चिकित्सकों से बात कर दोनों अधिकारीयों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
श्री जयंत सिन्हा जी ने इस घटनाक्रम पर लगातार अपनी नज़र बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूँ। झारखण्ड में आज अपराधी बेखौफ हैं। जेएमएम-कांग्रेस की ठगबंधन सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं है, वहां जनता का क्या हाल होगा। झारखण्ड कि जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। राज्य सरकार दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे।
Leave a comment