रामगढ़ जिले के भुरकुंडा जुबिली कालेज मे आज सत्र 2023-25 मे कला,वाणिज्य एवं साइंस मे नामांकित 11वी के विद्यार्थियो का परिचय सत्र (इंडक्शन मीट) के उपरांत क्लासेज शुरू की गई। परिचय सत्र का शुभारंभ प्राचार्य प्रो एन के तिवारी के साथ सभी शिक्षको ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे विद्यार्थियो से कहा कि आप भी इसी प्रज्ज्वलित दीप की तरह अपनी शिक्षा से समाज को प्रकाशित करे। जीवन मे सफलता का मूलमंत्र है अनुशासित रहते हुए समय एवं अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना। इस अवसर पर सभी शिक्षको ने भी छात्रो को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आज के परिचय सत्र मे मुख्य रूप से डा ए के एस झा, डा विभा राय, प्रो देव प्रकाश प्रसाद, प्रो आलोक कुमार, प्रो बालकृष्णा,प्रो टी के झा ,प्रो सुनील कुमार,प्रो राजेश कुमार,प्रो अर्जुन कुमार मिश्रा,डा एस एस पाण्डेय,प्रो एन पाण्डेय,प्रो मनोज कुमार, डा बी रविदास,डा एस पी दांगी,प्रो मनोज कुमार दास इत्यादि शामिल थे।
Leave a comment