रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: मंगलवार को उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जोड़ा बैल वितरण योजना 2023- 24 के तहत जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार पिंगले ने उप विकास आयुक्त व जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में जोडा बैल वितरण योजना से संबंधित विभागीय राज्यादेश के आलोक में योजना के संबंध में जानकारी दी गई इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत जोड़ा बैल वितरण योजना पूर्व वित्तीय वर्ष में योजना का संचालन राज्य के पांच प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित जिला हजारीबाग, दुमका,पलामू, चाईबासा, रांची जिलों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया था इस वित्तीय वर्ष में योजना का संचालन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है रामगढ़ जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 90% अनुदान पर जोड़ा बैल वितरण के लिए 24 लाभुकों का लक्ष्य प्राप्त है योजना का उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों को खेती करने के लिए जोड़ा बैल उपलब्ध कराना है योजना अंतर्गत जोड़ा बैल की राशि अधिकतम 20,000 प्रति बैल निर्धारित किया गया है योजना 90% अनुदान पर संचालित है।वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के आलोक में पतरातू प्रखंड से चार, मांडू प्रखंड से पांच, रामगढ़ से दो, दुलमी से चार, गोला से पांच, चितरपुर से चार, कुल चौबीस लाभुकों को प्रखंड स्तरीय समिति से लक्ष्य के अनुसार चयनित किया गया है, चयनित लाभुकों को जिला स्तर समिति के चयन के बाद परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।**बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो ने कहा की योजना का लाभ वैसे जरूरतमंद लाभुकों को दे जो सही में इसके हकदार हैं इसकी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है वही प्राप्त आवेदनों की सही से जांच के उपरांत लाभ देने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने वितरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment