Jharkhand

*भुरकुंडा ओपी वा भदानीनगर ओपी में परिसर में मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई।*

Share
Share
Khabar365news

हुड़दंगियों एवं शोशल मीडिया में भ्रमित पोस्ट करने वाले पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा एवं भदानीनगर ओपी परिसर में आज मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति बैठक रखी गई।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया। वहीं भदानीनगर परिसर में एस आई संजय सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भुरकुंडा एवं भदानीनगर क्षेत्र के सभी गणमान्य बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि लोग शामिल हुए। साथ ही मुस्लिम समुदाय मोहर्रम कमेटी के सभी लाइलेंस धारी उपस्थित हुए। जिसमें सभी के सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई।बताते चलें कि बैठक में थाना प्रभारी अमित कुमार ने क्षेत्र वासियों से शांति और सद्भाव के साथ मोहर्रम मनाने की लोगों से अपील की है।

उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनुमति लेनी अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के ताजिया का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी गलत पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । मुहर्रम को लेकर संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। खासकर शोशल मीडिया में किसी प्रकार का अफवाह से बचने की बात कही गई और शोशल मीडिया में अफवाह फर्जी पोस्ट की जानकारी पुलिस को देने का अपील की गई है।मौके पर भुरकुंडा थाना परिसर में उपस्थित थाना के पदाधिकारी एसआई मयंक प्रसाद। एस आई अक्षय कुमार। एस आई रामप्रवेश शर्मा। एएसआई सामंत दास। एएसआई बिरेंद्र ओझा। एएसआई ब्रह्मनंद प्रसाद इत्यादि।भुरकुंडा: मुखिया अजय पासवान। मुखिया उपेन्द्र शर्मा। प्रदीप मांझी मुखिया प्रतिनिधि। चमन लाल समाजसेवी। दर्शन गंजू। डब्लू पांडेय। संजय मिश्रा। जगतार सिंह। मो नसीम।अलीमाम । शहजाद अंसारी। मुस्तकीम अंसारी। नईम अंसारी। रोबिन मुखर्जी। विश्वरंजन सिन्हा। भदानीनगर क्षेत्र में मौके पर उपस्थित: मुखिया आनंद दुबे। रामफल बेदिया। आजाद अंसारी। बारीक अंसारी। मनोज कुमार राम। टिकेश्वर महतो। राइस आलम। इमामुल अंसारी। तूलेशवर उरांव। अब्दुल मनान। जासीन अली।लाइसेंस धारी।सलीम अंसारी लाइलेंस धारी। शामिल हुए

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

शनि मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा , गुड़ तिलकुट का किया-पुनीत पाठक शनि मंदिर समिति अध्यक्ष

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू जयनगर शनि मंदिर प्रांगण में...

CrimeJharkhandpatratupatratuRamgarh

मारपीट के एक आरोपी को भेजा गया जेल

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातुरविवार को शराब के नशे में एसएस...

JharkhandPakur

आग की एक चिंगारी और राख हो गई ज़िंदगी

Khabar365newsगरीबी पर टूटा कहर, काजीरकोड़ा में उजड़ा एक पूरा परिवार पाकुड़ से...

BreakingCrimeJharkhandPakur

प्रगतिशील पाकुड़ बनाम जाली एटीएम लॉटरी का अंधा खेल

Khabar365newsहिरणपुर में खुलेआम फल-फूल रहा अवैध सिंडिकेट, प्रशासन की चुप्पी पर उठे...