हजारीबाग : 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति हजारीबाग जिला के सदस्य निसार खान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास कर त्याग व बलिदान का त्यौहार मुहर्रम को आपसी एकता, शांति, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द वातावरण में संपन्न कराये जाने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सराहना की है ।
खान ने एक बयान जारी कर कहा कि त्याग व बलिदान का त्यौहार मुहर्रम के सफल आयोजन पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला शांति समिति के सदस्य, छड़वा मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है ।
Leave a comment