रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के सभागार में परियोजना निदेशक आत्मा, श्री प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ जिला में बारिश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया**बैठक के दौरान श्री सिंह ने सभी प्रसार कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में फसलों के आच्छादन का आकलन यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, केसीसी, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लाभुक किसानों का ईकेवाईसी, ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों का निबंधन कार्य एवं अन्य कृषि से संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र संपन्न करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी प्रसार कर्मियों को मक्का, दलहन, तिलहन आदि की खेती करने हेतु किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ इंद्रजीत खेरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि निकट भविष्य में बारिश की संभावना कम बनती है तो किसान धान की उपज के लिए धान की कम अवधि वाले प्रभेद नवीन (90-105 दिन) का प्रयोग कर सकते हैं।**बैठक के दौरान एलडीएम रामगढ़, डीडीएम नाबार्ड, सभी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं जनसेवक सहित अन्य मौजूद थे।*
Leave a comment