रामगढ़ जिले के पतरातु खैरा मांझी द्वार स्थित PVUNL के विस्थापित प्रभावित महिला-पुरुष नौजवानों की “विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में “बाहरी भगाओ और विस्थापित प्रभावित को बहाल करो” के मुद्दे पर अहम बैठक का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद एवं संचालन परमानन्द कुमार एवं श्री भुवनेश्वर महतो के संयुक्त में की गई।आज के बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि विस्थापित की धरती में बन रहे PVUNL के 4000 मेगावाट पावर प्लांट में हर प्रकार के रोजगार के साधन में सबसे पहला अधिकार यहाँ के विस्थापित प्रभावितों का है और इसे छिनने नहीं दिया जाएगा।

“जिसकी जमीन उसका काम नहीं तो होगा चक्का जाम” के नारे के साथ PVUNL में कार्यरत BHEL के एजेन्सियों के द्वारा बाहर से लाए गए लोगों को वापस खदेड़ा जाएगा। पूर्व घोषणा के अनुसार आज 28 दिसम्बर 2022 से बाहरियों को वापस खदेड़ने का अभियान शुरू करने के लिए BHEL के एजेन्सियों के द्वारा बनाए गए सभी लेबर बैरकों को चिन्हित कर लिया गया है। आहुत बैठक में BHEL प्रबंधन द्वारा उक्त समस्या के समाधान के लिए 04 जनवरी 2023 तक समय के मांग पर गम्भिरता से विचार करते हुए स्पष्ट किया गया कि यदि PVUNL व BHEL प्रबंधन मोर्चा के मांग के अनुरूप कार्रवाई किया तो उसका स्वागत है अन्यथा मोर्चा का मुहिम और अभियान 05 जनवरी 2023 से चिन्हित लेबर बैरको को खाली करवाने का काम किया जाएगा । इसके पूर्व पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से बाहर आए सभी लोगों को स्वतः वापस जाने को कहा जाएगा।आज के बैठक में “बाहरी वापस जाओ, विस्थापित प्रभावितों का रोजी रोटी छिनना बन्द करो” का जोरदार नारा लगाते हुए सभी एजेन्सियों मुख्य रूप से टेक्सल, एल एण्ड टी, RVPR, PRV, हाई ग्रे, विप्रो, भवानी, कनवर, सिंधानिया, महालक्ष्मी, कशिश आदि सभी कम्पनियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि झारखण्ड सरकार के सर्कुलर के पालन करते हुए 75% बहालियों में विस्थापित प्रभावितों को नियुक्त करे नहीं तो अपना बोरिया बिस्तर बांधने के लिए तैयार हो जाए। आज के बैठक के माध्यम से Pvunl तथा BHEL प्रबंधन सेयह भी स्पष्ट कहा गया कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले एजेन्सियों पर ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई नहीं किया गया तो वि. प्रभावित संघर्ष मोर्चा उन पर सीधी कार्रवाई करेगा जिसकी पूरी जवाबदेही प्रबंधन पर होगी।आज के बैठक में मुख्य रूप से श्री कुमेल उरांव, श्री राजा राम प्रसाद, अब्दुल कयूम अंसारी, किशोर कुमार महतो, अलिम अंसारी, प्रदीप महतो, प्रियनाथ मुखर्जी, सुरेश साहू, छोटू करमाली, मनु मुण्डा, सीताराम महतो, अर्जुन सिंह, प्रकाश कुमार , प्रेमनाथ कुमार, रिंकू देवी, किरण बाला ,वीणा देवी, चिंता देवी, मनीषा देवी, अंजु कुमारी (पंसस), विद्या देवी बनीता देवी अणु देवी रानी देवी, सावित्री देवी,शब्बीर अहमद, वासुदेव ठाकुर, अमित कुमार,चन्द्रदेव ठाकुर, अजय कुमार, असलम – इकबाल, प्रेम मुण्डा, बाबुलाल महतो, करमा सिंह, सुखदेव गोप, आशीष कुमार, दिपेश कुमार, तुलसी साव, चन्द्रदीप, मनोहर मुण्डा, रमेश कुमार, मंटू अग्रवाल, धिरजु प्रजापति, शिवकुमार, रीणा देवी, अशोक उरांव, भाकाम सिंह, संदीप मुण्डा, संजय गुरु, अर्जुन महतो, बिनोद कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, सुनिल कुमार, राकेश कुमार, सोनू प्रजापति, समीर आलम, शिवराज मुण्डा, मिलन मुडा, बीरबल मुण्डा, पंचम साव, किशोर ठाकुर, मो० अलीम, प्रदीप साव, जयनाथ महतो, चंदन उराँव, नवीन सिंह, मनीष कुमार, मुकेश सिंह, कुलदीप कु० सिंह, सुमेल उरांव, चरण मुडा, राजीव कुमार, संतोष ठाकुर, ममता देवी, रिको देवी, विरेन्द्र, उद्देश, विशाल, रोबिन, आसमुनखातुन, मंजु देवी, सम्मा आसमीन, ऋषभ, आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
Leave a comment