
आज दिनांक दिन गुरुवार को हजारीबाग नगर मंडल संयोजक मंडली द्वारा झामुमो के तत्वधान में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 48वां जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास से स्वर्ण जयंती पार्क में केक काट कर मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल नयन सिंह विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अजहर अंसारी दिलीप वर्मा थे।
जन्म उत्सव उपरांत हजरत दाता मदारा शाह के मजार पर चादरपोशी कि गई जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लम्बी उम्र की कामना की गई साथ साथ पूरे झारखंड में अमन चैन बनी रहे दिन दुगना रात चौगना चौतरफा विकास हो इसकी दुआ भी की गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरफराज अहमद और कमाल कुरैशी की अहम भूमिका रही इस कार्यक्रम में उपस्थित चंदन सिंह,मोहम्मद सलीम, वकार अहमद, सरफराज अहमद,दिलीप यादव ,मनोज मोदी, अनवर हुसैन ,नईम राही, नंदू प्रसाद ,निसार अहमद, सादा भासनी ,मोहम्मद अख्तर मोहम्मद बब्बन, वसीम अकरम ,अजय सा, नौशाद आलम ,जावेद ,समीर, पिंटू, महेश विश्वकर्मा ,अब्दुल करीम, हम्दुल्लाह हरीम ,अल्फाज खान, शाहनवाज ,अहमद खान अन्य कार्यकता उपस्थित थे
Leave a comment