धनबाद के गोविंदपुर मायो जनरल हॉस्पिटल के समीप कुरैशी नगर स्कूल जाने के रास्ते में इस्तेमाल की हुई इंजेक्शन वह एक्सपायरी डेट दवाइयां इंजेक्शन की बोतले मेडिकल की वेस्टिज किट रास्ते के किनारे फेंक दी गई बताते चलें इस रास्ते का इस्तेमाल कुरेशी नगर में रहने वाले लोगों के साथ साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी आवाजाही करते हैं वही ग्रामीण समेत बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं मायो जनरल हॉस्पिटल की या लापरवाही दर्शाती है कि इस प्रकार से वेस्टिज की दुआ दवाइयों का रास्ते के किनारे फेंके जाने से किसी भी प्रकार की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है बारिश के इस मौसम में कूड़े करकट से उठने वाली बदबू से बीमारी होने के खतरे तो रहते ही हैं साथ ही साथ उन इस्तेमाल की हुई इंजेक्शन व एक्सपायरी डेट दवाइयां से खतरा अधिक बढ़ जाता है मेडिकल के नियमों को तक पर रखकर मायो जनरल हॉस्पिटल नियमों का कर रही है उलंघन इस मामले में मायो जनरल हॉस्पिटल की लापरवाही देखने को मिल रही है
Leave a comment