हजारीबाग पगमिल स्थित-गाॅड ग्रेस पब्लिक स्कूल मे 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक आमिर अल्ताफ ने झंडोत्तोलन करके किया। इसके उपरांत कक्षा छह और सात के विद्यार्थियों द्वारा पी. टी. एवम अन्य कौशल प्रस्तुत किए गए। कक्षा आठ की छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्घोषक वर्ग नौवीं की सबा और फरहत ने सबसे पहले शिक्षिका प्रिती सिन्हा और रफत जमा को मंच पर बुलाया, जिन्होंने तिरंगे के महत्व को बताते हुए देशभक्ति की भावना जगाने का प्रयास किया।उप-प्राचाय॔ मो• रिजवान ने सभी धर्मो को एक बताते हुए आपस मे मिल- जूल कर रहने का संदेश दिया।अंत मे निदेशक महोदय ने सभी को शूभकामना देते हुए कहा कि आज पूरे देश मे जिस तरह का माहौल, है जैसे-जैसे दृश्य देखने को मिल रहे हैं, ये किसी बडी बर्बादी के संकेत हैं।इसलिए हमे बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम मे कमरूल होदा,खालिद अख्तर,मो•अफाक शिक्षिका सबीना, मोसर्रत, शमा, बाॅबी, अफसी, कुलसुम, रिमशा, पिंकी, नौशीन, नर्गिस ,तलत, आदि उपस्थित थे।

Leave a comment